बेस मॉडल गाड़ी मैं एयरबैग कितने आ रहे है,How many airbags are available in the base model car?

0
413

ऑटोमोबाइल

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कस्टमर की सेफ्टी को देखते हुए आज कि दुनिया में बहुत बदलाव करती जा रही है

जैसे जैसे कारों की माँग बढ़ रही है

ठीक वैसे वैसे ही हर ऑटो इंडस्ट्री अपनी कार और बाइक में बदलाव करती जा रही है.

एयरबैग क्या होते हैं

एयरबैग हमारी गाड़ी के अंदर जैसे बैलून होता है वैसे ही हमारी गाड़ी के अंदर गुब्बारे होते हैं

जिसको हम एयरबैग कहते हैं जिस बिधी पर कार्य करते हैं उन में सेंसर होते हैं

जो हमारे गाड़ी के आगे लगे होते हैं

जैसे ही गाड़ी आगे से इंपैक्ट होती है और सेंसर उसको डिटेक्ट करता है

वह हमारे गाड़ी के एयर बैग एकदम ओपन कर देता है

जिससे हमारे चोट लगने के चांसेस बहुत कम हो जाते हैं

कस्टमर सेफ्टी को लेकर किया गया बड़ा बदलाव

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कुछ कंपनियों ने कस्टमर की सेफ्टी को लेकर बहुत बड़े बदलाव किए हैं

जैसे की देखा जाए हुंडई ने अपनी गाड़ियों में जो बेस मॉडल गाड़ी आती थी उसमें पहले बेस मॉडल में दो एयरबैग आते थे

लेकिन अब उन गाड़ियों में कस्टमर की सेफ्टी को लेकर के हुंडई ने चार एयर बैग कर दिए हैं,

और टॉप मॉडल में छ एयरबैग आते हैं जो सेफ्टी को लेकर देखा जाए तो काफी अच्छे फीचर्स दिया है

हुंडई इस पर काफी अच्छे से काम किया है और हो सकता है

कि और कंपनी भी इस सेफ्टी को लेकर बहुत अच्छा काम कर सकती है

जिससे कस्टमर के सेफ्टी ज्यादा बनी रहे इससे कस्टमर की सेफ़्टी ज़्यादा है

और उनकी जान भी सुरक्षित रह सकती है

क्योंकि एयरबैग बहुत ज्यादा जरूरी है गाड़ी के अंदर बेस मॉडल में दो एयरबैग आते थे लेकिन अब चार एयरबैग आते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here