इंश्योरेंस, बीमा जीवन बीमा आदि शब्द हम दैनिक दिनचर्या में अमूमन सुनते ही हैं
कारण वैश्चिक महामारी कोरोना के बाद से टीवी,
इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज़्यादा विज्ञापन इंश्योरेंस के ही आते है
इंश्योरेंस क्या होता है?
यदि आप नहीं जानते insurance hota kiya
तो इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपकों हमारे पोस्ट के जरिए देने जा रहे हैं
इंश्योरेंस से जुड़े हुए काफ़ी सवाल आम लोगों के दिमाग में कुलबुलाते रहते हैं
क्योंकि यह एक इंसान के लिए बेहद ही जरूरी कदम होता है, जैसे बीमा क्या है,
इंश्योरेंस करवाने से क्या होता है इंश्योरेंस कितने तरह का होता है इंश्योरेंस कैसे लिया जाता है
सभी सवालों का जवाब विस्तार पूर्वक इस न्यूज ब्लॉग पोस्ट में बेहद ही
आसान शब्दों में समझा और बताया गया है.
इंश्योरेंस की परिभाषा (Insurance kya hota hai)
इंश्योरेंस बीमा है जो भविष्य में होने वाले किसी भी नुकसान या हानि को वहन करने का एक माध्यम है
कोई भी ये कभी भी नहीं जानता की कल क्या होने वाला है,
बीमा के जरिये भविष्य में होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई की जा सकती हैं.
जब हम कोई एक बीमा खरीदते है
तो हमको किसी निश्चित राशि की किस्त को एक निश्चित समय पर भरना होता है
या कई बार किसी योजना में एक ही बार मे पूरा पैसा भरना होता है
जो की बीमा कंपनी के साथ लिखित कांट्रॅक्ट में विवरण किया होता है.
भविष्य में जब कभी भी उस बीमा से सम्बंधित वस्तु को क्षति यानी की नुकसान होता है
तो उस क्षति की भरपाई बीमा कंपनी को बीमा के लिखित कांट्रॅक्ट के अनुसार होती है.
- जीवन बीमा
- साधारण बीमा
जीवन बीमा -लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) का नाम तो आपने ज़रूर सुना होगा
क्योंकि यह भारत की सबसे पुरानी सरकारी बीमा कंपनी है
जो कई योजनाओं के अंतर्गत जीवन बीमा करती है,
इसके अलावा भी जीवन बीमा करवाने के लिए बहुत सारी कंपनियों मार्केट में मोजूद है,
सबकी अलग – अलग जीवन बीमा योजनाएं है.
जीवन बीमा को दूसरे शब्दों में समझा जाए तो यह एक प्रकार का भविष्य के लिए बचत है जिसे कोई व्यक्ति लेता है
तो उसकी किसी दुर्घटना मे मौत होने पर,उसके परिवार के लोगों को बीमा कंपनी कुछ राशि या प्रीमियम देती हैं.
जीवन बीमा लेने वाले को कुछ राशि एक नियत समय तक बीमा कंपनी मे जमा करना होता है,
उससे उसको कितना प्रीमियम मिलेगा, यह बीमा की योजना पर निर्भर करता है.
जीवन बीमा में भी कई योजनाएं होती है, उदाहरण के लिए टर्म इंश्योरेंस,
बंदोबस्ती की योजना, मनी-बैक पॉलिसी, यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान, संपूर्ण जीवन बीमा आदि.
साधारण बीमा —
- किसी निर्जीव वस्तु के लिए करवाई जाने वाली बीमा, साधारण बीमा होती है,
- जैसे- होम बीमा, मोटर गाड़ी बीमा, यात्रा बीमा, स्वास्थ्य बीमा आदि.
- सामान्य बीमा में बाढ़, आग, चोरी, दुर्घटना और मानव निर्मित आपदाएँ आदि सब के लिए भी बीमा शामिल है.
- इसमे बीमा योजना का पूरा पेमेंट एक बार मे करना होता है जो की एक नियत समय के लिए होता है.
- यह समय समाप्त होने पर फिर से इस बीमा योजना को रिन्यू या दोबारा करना होता है.
- आपके जीवन के सभी पहलुओं को व्यापक रूप से कवर करने के लिए जीवन
- और सामान्य बीमा दोनों की आवश्यकता होती है.