परिभाषा – किसी भी गाड़ी की बेसिक वारंटी वह वारंटी होती है जो उस गाड़ी की कंपनी द्वारा दी जाती है
जैसे की नई गाड़ी हम खरीदते हैं तो उसकी जो वारंटी मिलती है कंपनी द्वारा उसकी एक सीमा होती है वह बेसिक वारंटी होती है,
जिस तरह हम कोई नया प्रोडक्ट लेते हैं जैसे हमने कोई नया मोबाइल लिया हैं तो उसके साथ हमें वारंटी मिलती है ऐसे ही गाड़ी की वारंटी होती है
जब हम कोई की नई गाड़ी लेते हैं तो उस गाड़ी की कंपनी उस गाड़ी के साथ बेसिक वारंटी देती है वही बेसिक वारंटी कहलाती है
क्या हम बेसिक वारंटी को बढ़ा सकते हैं या नहीं ?
नहीं हम इसको नहीं बड़ा सकते है क्यों की जो बेसिक वारंटी कंपनी देती है बेसिक वारंटी वही रहती है
लेकिन हम वारंटी EXTENDED करा सकते है बेसिक नहीं बड़ा सकते है लेकिन वारंटी बड़ा सकते है जिसको हम एक्सटेंडेड वारंटी कहते है
Note – वारंटी के अंदर कोई भी डैमेज पार्ट कवर नहीं हो पाता यदि आपकी गाड़ी के अंदर कोई पार्ट डैमेज निकलता है
तो उस कंडीशन में वह वारंटी के अंदर नहीं आएगा. https://www.instagram.com/gadiwalabhiyaa/
बेसिक वारंटी के अंदर क्या-क्या कवर होता है
- ENGINE
- SUSPENSION
- AC COOLING COIL
- MUSIC SYSTEM
- DRIVE SHAFT
- WHEEL BEARING
- GEAR BOX
- ELECTRONIC BUTON
- STEARING RACK
- REDICUTION GEAR
- SEAT BEALTS
- HEAD LIGHTS
- ALL SENSIOR
- ECM
- BCM
वारंटी से रिलेटिव और भी पार्ट्स वारंटी के अंदर आते है जो आप मुझसे इंस्टाग्राम पर मैसेज करके पता कर सकते हैं जिसका मैंने लिंक ऊपर दिया है